Har Har Shambhu Song Kisne Gaya Hai
हर हर शंभू शिव महादेव सोंग के सिंगर अभिलिप्सा पांडे व जीतू शर्मा है। यह गाना जीतू शर्मा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इस गाने को यूट्यूब पर 8 करोड़ से ज्यादा देखा जा चुका है।
Contents
कौन है हर हर शंभू की ओरिजिनल सिंगर
हर हर शंभू गाने की ओरिजिनल सिंगर फ़रमानी नाज़ नहीं है। फरमानी नाज ने किसी दूसरे सिंगर के इस वायरल भजन को कॉपी किया है।
हर हर शंभू शिव महादेव के ओरिजिनल सिंगर का नाम अभिलिप्सा पांडा है।
कौन है अभिलिप्सा पांडा
लिप्सा पांडा उड़ीसा राज्य के क्योंझर जिले में बाढ़ बिल गांव की रहने वाली सिंगर है जिन्होंने हर हर शंभू शिव महादेव गाने में अहम भूमिका निभाई है। यह गाना जीतू शर्मा के द्वारा लिखा गया और कंपोज किया गया है। अभिलिप्सा पांडा के दादाजी रवि नारायण पांडा पश्चिमी उड़ीसा के प्रसिद्ध कथाकार रहें हैं। उनके माता और पिता का भी संगीत से जुड़ाव रहा है। उन्होंने नवरात्रि की छुट्टियों में यह गाना गाया।
क्यों फेमस है हर हर शंभू
श्रावण के महीने में हर हर शंभू शिव महादेव सॉन्ग में भगवान शिव का बहुत ही शानदार मंत्र उच्चारण किया गया है जिस कारण यह काफी लोकप्रिय हुआ है। इस सॉन्ग को सावन महीने में भक्तजन धूमधाम से गाते झूमते नजर आ रहे हैं।
FAQ
अब लिप्सा पांडा के सॉन्ग से जुड़े सभी प्रश्नों के बारे में हमने बताया है।
हर हर शंभू सिंगर्स नेम
हर हर शंभू गाने के सिंगर लिप्सा पांडा जीतू शर्मा है
हर हर शंभू फ़रमानी नाज़ से क्या संबंध है?
फरमानी नाज ने हर हर शंभू सॉन्ग को कॉपी किया। फरमानी नाज ने हर हर शंभू शिव सॉन्ग नहीं गाया
हर हर शंभू सॉन्ग क्यों पॉपुलर है?
यह सॉन्ग मैं भगवान शिव का स्त्रोत शामिल है जिसके कारण यह शिव भक्तों में काफी प्रसिद्ध है।