best video editing applications

बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऍप 2023

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको वीडियो एडिटिंग के सबसे अच्छे एप्स के बारे में बताने वाले हैं। आज के जमाने में सभी लोग इंसटैंटली वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं जिनको इंस्टाग्राम, यूट्यूब और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकें। तो हम आज आपको कुछ जबरदस्त एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आसान और प्रोफेशनली वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। अगर आप कम समय में वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छी चोइस रहेगी। इसके लिए टॉप फाइव बेस्ट वीडियो एडिटर एप नीचे बताए गए हैं।

VN Video Editor

यह ज्यादातर लोगों का पर्सनल और फेवरेट वीडियो एडिटिंग ऐप है। अपने से अधिकतर लोग इस एप्लीकेशन के बारे में जानते होंगे और बहुत लोग नहीं भी जानते होंगे। यह उन सभी लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाना पसंद करते हैं। इसमें आप इंस्टाग्राम की ट्रेंडिंग रील्स और यूट्यूब के मोस्ट पॉपुलर शॉट्स बनाना पसंद करते हैं तो VN EDITOR काफी तगड़ा एडिटिंग ऐप है। इसमें आपको ट्रेंडिंग वीडियो टेंपलेट्स मिलते हैं जिसमें केवल आप अपनी इमेज जोड़कर काफी शानदार इंस्टाग्राम रील बना सकते हैं। यह सभी टेंपलेट्स आपको पहले से ही इस ऐप में दिए जाते हैं। इसके जरिए मिनटों में आपके रिल्स और शॉर्ट्स तैयार हो जाएंगे। अगर आप मैन्युअल भी एडिटिंग कर सकते हैं। इसमें आपको की-फ्रेमिंग का ऑप्शन मिलता है जो बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर में होता है। इसमें आपको ट्रांजैक्शन इफेक्ट, कफ्स, फिल्टर, ड्यूलटोन, टाइटल यह सारी चीजें आप कर सकते हैं। साथ ही वीएन में वीडियो एक्सपर्ट करने के लिए आपको 4K और एचडीआर क्वालिटी जैसे स्पेशल फीचर मिलते हैं। इस एप्लीकेशन में कोई वाटर मार्क नहीं आता है। वीडियो एडिटिंग में सबसे स्पेशल फीचर यह है कि इसमें कब मिलते हैं जो स्लो मोशन वीडियो एडिटिंग में सबसे अच्छा फिचर है। इसमें म्यूजिक में बीट का ऑप्शन दिया गया है। इस तरह छोटे-छोटे पीछे मिलकर वीएन को बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप बनाते हैं। अगर आप वीडियोग्राफी में रुचि रखते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन का एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

VITA

यह सेकंड बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप है। इस वीडियो एडिटिंग ऐप में आपको ढेरों बहुत सारे वीडियो एडिटिंग टेंप्लेट मिलते हैं जिनमें आप वीडियो डालकर मैनुअली बहुत ही अच्छी तरीके से एडिटिंग कर सकते हैं। अगर आप बहुत ही कम मेहनत में एक शानदार वीडियो बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए ही बनाया है। बाकी दूसरे एप्लीकेशन की तरह इसमें भी सभी टूल्स दिए गए हैं। इसमें टेक्स्ट, इमोजी, एनिमेशन, फिल्टर, काफ, साउंड, लोअर थर्ड, एडजस्टमेंट, स्पीड ऐसे सभी फीचर दिए गए हैं। इस तरह आप बिंदास बड़े आराम से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। एक्सपोर्ट क्वालिटी की बात करें तो इसमें आप SD से लेकर 4K तक वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के 10 करोड से ज्यादा यूजर हैं।

GoCut

गो कट एप्लीकेशन का इंस्टा कट फीचर सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इंस्टा कट फीचर स्पेशली इंस्टाग्राम के वीडियो को बनाना आसान कर देता है। इस ऐप टेंप्लेट क्रिएटिविटी से भरे पड़े हैं। इनका यूज करके बहुत सारे इफेक्ट वाली शॉर्ट वीडियो बनाई जा सकती है। इसमें गेमिंग वीडियो रिल्स के टेंप्लेट दिए गए हैं। जिससे बहुत ही शानदार नए-नए इफेक्ट वाली वीडियो बनते हैं। इस तरह ऑन द गो काफी अच्छी वीडियो एडिटिंग करी जा सकती है। इसमें एआई वीडियो एडिटिंग इफेक्ट देखने को मिलता है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसी तरह बाकी फीचर दूसरे एप्लीकेशन के जैसे है। लेकिन इसमें वाटर मार्क आता है। इससे अगर आपको कोई दिक्कत नहीं है तो यह काफी अच्छा फीचर है। इसके एक करोड़ से ज्यादा यूजर है।

Canva

यह ऑल इन वन फोटो और वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। जिसमें आप सभी तरह के फोटो जैसे पोस्टर, बैनर, ग्राफिक्स यह सभी तरह की फोटो बना सकते हैं। फोटो एडिटिंग के लिए इसमें आपको बहुत सारे फ्री टेंप्लेट मिलते हैं जिनमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव करके आप बहुत ही शानदार फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। अगर बात करें वीडियो एडिटिंग की तो इसमें आपको इंस्टाग्राम यूट्यूब फेसबुक और सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो एडिटिंग के लिए यूज कर सकते हैं। Canva आपको फ्री स्टॉक इमेज के लिए pixabay, picsals जैसे टूल देखने को मिलते हैं जिनसे आप काफी अच्छी फोटो लगा सकते हैं। इसमें आपको इंस्टाग्राम के फोटो टेंप्लेट वीडियो टेंप्लेट और सभी प्रकार के ऐड के लिए ढेरों प्री-मेड टेंप्लेट मिलते हैं। टेक्स्ट के लिए आपको बहुत सारे फोंट मिलते हैं जो फोटो में टेक्स्ट के लिए काफी फैक्ट लगा सकते हैं। यह एप्लीकेशन पेड़ और फ्री दोनों तरफ यूज कर सकते हैं। इसमें आप फुल ऑन कस्टमाइजेशन कर सकते हैं। आप इसका प्रीमियम खरीदते हैं तो यह नंबर वन वीडियो और फोटो एडिटिंग ऐप हो जाता है। प्ले स्टोर पर canva के 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है।

InShot

यह यूट्यूब पर मोस्ट पॉपुलर वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के लिस्ट में शामिल है। एप्लीकेशन आपको सभी तरह के इफ़ेक्ट टूल जैसी सुविधाएं देती है। इन शॉर्ट बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की वीडियो एडिटिंग करने में सबसे अच्छा है। यूजर एक्सपीरियंस के मामले में यह एप्लीकेशन बहुत ही शानदार है। इसका इंटरफ्रेंस काफी सिंपल है जिसमें सभी प्रकार के फीचर मिलते हैं जिनको आप अपने वीडियो को एडिट करने में कर सकते हैं। इसमें सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के वीडियो एडिट कर सकते हैं। एप्लीकेशन आपको फ्री मेड टेंपलेट्स नहीं देता है। साथ ही इस एप्लीकेशन में कुछ प्रीमियम भी होती है जिनको आप फ्री वीडियो देखकर हटाया भी जा सकता है।InShot एप्लीकेशन के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं|

FAQ QUESTUONS

Q. Best Slowmotion Video Editing App कोनसे है ?

Ans: इंस्टाग्राम में स्लो मोशन में वीडियो एडिटिंग करने के लिए CapCut और VN Video Editor ऍप है। इन ऍप की मदद से बहुत अच्छा स्लो मोशन वीडियो बनाया जा सकता है।

Final Words

अगर आप भी एक बहुत ही शानदार वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप इन सभी एप्लीकेशन मे अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी एक वीडियो एडिटिंग एक को लेकर उसमें सभी फीचर को समझकर काफी अच्छा वीडियो बना सकते हैं। इनमे सभी शॉट वीडियो एडिटिंग एप्प शामिल है। आशा करते हैं हमारे द्वारा बताए गए सभी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन आपकी वीडियो एडिटिंग आसान बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *