sora ai kya hai hindi

SORA Ai kya hai

SORA AI क्या है सोरा एआई कैसे चलाएं

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको SORA ai बारे में बताने वाले हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर आप सोरा एआई क्या-क्या कर सकता है। सोरा एआई का कैसे युज करें। सोरा एआई से कैसे फोटो और वीडियो बनाएं। शोर आई में कैसे कमांड (प्रॉन्प्ट) लिखें। इस तरह सोरा एआई की संपूर्ण जानकारी आपको नीचे बताई गई है।

एआई टूल क्या है

आपको बता दे कि सोरा एआई को बनाने वाली openai कंपनी है जिसने पहले ही chatgpt जैसा आई टूल बनाया है। इन एआई टूल के माध्यम से हम ऑनलाइन बहुत सी चीजें बना सकते हैं। एआई के माध्यम से फोटो और वीडियो, आर्टिकल, ब्लॉग, वेबसाइट बनाना जैसे कई काम किया जा सकते हैं। एआई के माध्यम से लोगों की कॉपी आवाज और वीडियो बनाई जा सकती है।

openai वह कंपनी है जिसने नवंबर 2022 में चैट जीपीटी बनाकर पूरी दुनिया को ही लिया दिया था। चैट जीपीटी में आप ai के text to text बात करके अपने सभी प्रश्नों के जवाबपा सकते हो। चैट जीपीटी में लिखकर प्रश्न पूछते हो और उसका जवाब भी लिखा हुआ मिल जाता है।

इसके बाद openai कंपनी ने दूसरा सबसे फायदेमंद टूल DALL-E Software लॉन्च किया। इस DALL-E एआई के द्वारा text to photo बना सकते हैं। इसमें आपको लिखकर भेजना होता है कि आप किस तरह का फोटो बनाना चाहते हैं इसके बाद एआई के माध्यम से फोटो बनकर तैयार हो जाता है। इस तरह एक बढ़िया एआई प्रॉन्प्ट (कमांड) एक इच्छा अनुसार फोटो बना देता है।

Sora Ai क्या है

अब सोरा एआई टूल आ गया है जिसके माध्यम से एक साधारण कमांड के द्वारा text to video बनानया जा सकता है। इसमें आपको अंग्रेजी भाषा में लिखकर बताना है कि आपको किस तरह का विडियो बनाना है। उदाहरण के तौर पर यदि आप 16 ए से आसमान में बैठा व्यक्ति किताब पढ़ रहा हैं तो सोरा एआई आपको ऐसा वीडियो बनाकर दे देगी।

सोरा एआई कैसे चलाएं

सोरा एआई वर्तमान में केवल बीटा युजर्स यानी इनवाइट बेस्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसका पब्लिक वर्जन आने वाले कुछ महीनों बाद लांच किया जा सकता है। हालांकि openai कंपनी ने SoraAi के पब्लिक एक्सेस के बारे में जानकारी नहीं दी है।

सोरा एआई से कितने समय के विडियो बनाए जा सकते हैं ?

फिलहाल सोरा एआई से 60 सेकंड तक के विडियो बनाए जा सकते हैं। इसका उपयोग केवल कुछ चुनिंदा बीटा युजर्स ही कर सकते हैं।

सोरा एआई के क्या-क्या उपयोग है ?

सोरा एआई से text to video, photo to video और video to video बनाते हैं।

सोरा एआई से वीडियो कैसे बनाएं

सोरा एआई से वीडियो बनाने के लिए अंग्रेजी भाषा में लिखकर बताना होगा।

क्या एआई टूल से बनाए गए वीडियो को पहचाना जा सकता है ?

एआई द्वारा बनाए गए फोटो और वीडियो को पहचाना जा सकता है। एआई द्वारा बनाए गए वीडियो में उनका कस्टम वाटरमार्क यानी वीडियो बनाने वाले का logo जुड़ा हुआ होता है।

क्या एआई सही वीडियो बनता है ?

एआई पुरी तरह से सही वीडियो नहीं बना सकते। इसमें गलतियां देखी जा सकती है और वीडियो के वास्तविक और ai से बना की पहचान की जा सकती है। ai से बने वीडयो में motion और फिजिक्स के नियमों की गलती देखी जा सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *