best-mosquito-traps

Best Mosquito Traps | सबसे अच्छा मच्छर पकड़ने का जाल

आज हम आपको मच्चर को पकड़ने, मरने और दूर भागने के सबसे अच्छे प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले है। इसमें मच्चर मरने के रैकेट, ट्रैप, इत्यादि चीज़े शामिल की गयी है। सभी चीजे मच्चर को ट्रैप करने में बहुत ही उपयोगी साबित होती है। सभी आइटम्स के बारे में जानकारी लिखी गयी है जिससे आपको सबसे अच्छा मच्छर ट्रैप खरीद सकते है ।

HIT एंटी मॉस्क्विटो रैकेट

HIT एंटी मॉस्क्विटो, एयरक्राफ्ट ग्रेड ABS प्लास्टिक से बना एक मज़बूत और टिकाऊ मॉस्क्विटो रैकेट है।कंपनी के अनुसार इस रैकेट बैटरी लाइफ: 400mAh है। कंपनी के अनुसार इसे एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी एक महीने तक चलती है। इसको चार्ज करने के लिए इनबिल्ड पिन्स दी गयी है। इस रॉकेट से मकान के कोनो, पर्दो के पीछे, फर्नीचर के नीचे सभी जगह उपयोग करने में आसानी रहती है। इसका वजन 0.5 किग्रा है। इस रॉकेट की वारंटी 6 महीने की आती है वारंटी को चालू करने के लिए खरीदने के 10 दिन के भीतर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीयन करना पड़ता है। इस रैकेट में ब्लू लाइट लगी होती है जिससे मच्चर ब्लू रंग के पास आते है और मारे जा सकते है। यह एक बेस्ट इंडोर मॉस्क्वीटो ट्रैप है।

सावधानी

बिजली के झटके से बचने के साथ-साथ डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के बावजूद भी जाल को कभी भी स्पर्श न करें | डिवाइस को बच्चों से दूर रखें, इसे खिलौने के रूप में कभी भी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए | इस रैकेट पर कोई भी वास्तु नहीं रखनी चाहिए। डिवाइस को हमेशा सूखी जगह में पानी और अतिरिक्त नमी से दूर रखा जाना चाहिए | ज्वलनशील गैसों और तरल पदार्थ के पास के स्थानों में डिवाइस का उपयोग न करें |

PROS

CONS

  • मजबूत प्लाटिक बॉडी
  • बढ़िया बैटरी लाइफ
  • जाली में ब्लू लाइट
  • एक टोर्च
  • मजबूत जाली
  • 6 महीने की वारंटी
  • दुसरो से बहुत ज्यादा कीमत

iBELL 241KN Insect Killer Machine 

iBELL अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने के बारे में जाना जाता है। जिसका यह प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक करंट से चलता है। यह बहुत कम एनर्जी से चलता है। इसकी उच्च गुणवत्ता घर, रेस्तरां, होटल और कार्यालयों में मच्चर ट्रैप का काम करती है। इस प्रोडक्ट प्रभावी क्षेत्र 50 स्क्वायर मीटर है जिसमे मच्चर से छुटकारा मिलता है। इस प्रोडक्ट का वज़न 1 किलो 950 ग्राम होता है। साथ ही इसकी एक 6+6 माह अर्थात 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

सावधानी

 प्रोडक्ट को तेज रोशनी और हवा से दूर रखें | इसे रखने की सबसे अच्छी जगह दरवाजे या खिड़कियों के प्रवेश पर है | इसे दिवार से 0.30 मीटर की दुरी पर रखना चाहिए। इसका प्रभावी क्षेत्र 50 स्क्वायर मीटर है इसे ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहा यह उपयुक्त हो।

PROS

CONS

  • कम ऊर्जा खपत
  • बहुत स्थान पर प्रभाव
  • शानदार बनावट
  • अधिक कार्यक्षमता
  • 1 वर्ष की वारंटी
  • कमजोर मटेरियल से बनाया गया
  • जल्दी नीचे गिर जाना

Nasula Bug Zapper

यह एक मच्छर और फ्लाई किलर इंडोर लाइट हैंगिंग लूप है। जो की एक इलेक्ट्रिक किलिंग लैंप है। इस लैंप में hyacinthine प्रकाश वाला बल्ब है जो मच्चर और अन्य कीटो को अपनी और आकर्षित करता है। फिर इसमें लगी उच्च वोल्टेज ग्रिल में मच्चर फस जाते है और इलेक्ट्रोक्यूट होकर मरे जाते है। इस प्रकार यह हमें मछरो से सुरक्षा प्रदान करता है। इसका आकार छोटा और वजन कम होने के कारण यह इंडोर और आउटडोर कही भी ले जाने में आसान रहता है। इसका वजन 450 ग्राम है। इसका उपयोग छोटे कमरों, किचन, गली इत्यादि जगह पर बहुत आसान है।

सावधानी

हालांकि इसमें लगी इलेक्ट्रिक ग्रिल के बहार की तरफ ABS प्लास्टिक की शेप बनी हुई है लेकिन इसको छोटे बच्चो के पहुंच से दूर रखना चाहिए। इस ग्रिल में किसी भी प्रकार के धातु के तारो को नहीं डालना चाहिए। इसका खिलोनो के तरह उपयोग भी नहीं करना चाहिए। अधिक समय तक उपयोग लेने के लिए जंग और बारिश, नमी, धुप से दूर रखना चाहिए।

PROS

CONS

  • बहुत कम वजन
  • USB चार्ज
  • अत्याधुनिक कीट जैपर
  • कम मूल्य
  • वारंटी नहीं
  • गारंटी नहीं

PIC Handheld Mosquito and Flying Insect Bug Zapper

यह एक Electric Fly Swatter है जो की मच्चर के संपर्क में आते ही इंस्टैंट किलिंग का काम करता है। इसमें मच्चर को इलेक्ट्रिक शोक लगते है। इस मॉस्क्वीटो जैपर में 2AA की बैटरी लगती है। बैटरी की लाइफ अच्छी है। यह एक पोर्टेबल जैपर है जिससे हम कोनो, पर्दो की पीछे , फर्नीचर के नीचे और सभी जगह पर आसानी से मच्चर का खात्मा किया जा सकता है। इसका वजन 176 ग्राम है।

सावधानी

इस मच्चर रैकेट को खेलने और बच्चो की पहुंच से दूर रखना चाहिये। इस रैकेट को दीवारों से टकराने से बचाना चाहिए । इस पर किसी भी हलकी या वजन वाली कोई भी वास्तु नहीं रखनी चाहिए। बैटरी चार्ज का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

PROS

CONS

  • 2 AA बैटरी
  • अच्छी बिल्ड बॉडी
  • हाथ से पकड़ने में आसान
  • इनडोर-आउटडोर उपयोग
  • कम वजन
  • कोई वारंटी नहीं

Bug Zapper Replacement UV Bulbs

यह एक बहुत ही शानदार UV लाइट वाला बल्ब है। जिसकी तरफ मच्चर आकर्षित होते है और इसके निकट जाकर युवी लाइट के प्रकाश से मारे जाते है। इस बल्ब की क्षमता 5000 घंटे है। इस बल्ब को मच्चर वाले जगह पर लगा सकते है।

सावधानी

इस बल्ब को छूने से बचना चाहिए। 5000 घंटे के बाद यह काम करना कम कर देता है।

PROS

CONS

  • कम वजन
  • आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते
  • बनाने में बढ़िया क्वालिटी मटेरियल
  • कोई वारंटी या गारंटी नहीं

FAQ

मॉस्क्वीटो ट्रैप खरीद दे पहले कुछ चीजो के बारे में जानकारी होनी चाहिए । हमारे FAQ को पढ़कर आप खरीदारी को आसान कर सकते हो।

मार्केट में कितने प्रकार के मॉस्क्वीटो ट्रैप मिलते है ?

Ans: मार्केट में बहुत से प्रकार के मॉस्क्वीटो ट्रैप मिलते है जो इलेक्ट्रिक होते है जिनमे कुछ चार्जिंग और कुछ करंट से चलते है।

हमें किस प्रकार के मॉस्क्वीटो ट्रैप लेने चाहिए ?

Ans: अपनी सुविधा के अनुसार मॉस्क्वीटो रैकेट, ट्रैप, लेम्प, बल्ब इत्यादि चीजे मिलती है। जिनको हमें जरुरत और मूल्य देखकर खरीदना चाहिए।

मॉस्क्वीटो ट्रैप कितने रुपयों के मिलते है ?

Ans: सामान्यता: मॉस्क्वीटो ट्रैप की कीमत 300 से 3500 तक होती है। हमे 500 से 2000 के बीच में अच्छे मॉस्क्वीटो ट्रैप मिल जाते है।

Conclusion

मच्छर, कीड़ो , और अन्य सभी छोटे प्रकार के जीवो को माने में मॉस्क्वीटो ट्रैप बहुत ही कारगर है। हमारे बताये हुए सभी प्रोडक्ट से कोई भी नुक्सान वाला वातावरण नहीं बनता है। यह सभी प्रोडक्ट ईज़ी तो यूज़ है। इन सभी प्रोडक्ट को घर, ऑफिस और सभी जगह पर उपयोगी साबित हुए है। हमारे बताये गए प्रोडक्ट को खरीदकर आप अपने घर और परिवार को सुरक्षा प्रदान कर सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *