instagram page grow tips tricks

Instagram पर ग्रोथ करने के आसान तरीके । Instagram Business page growth tips

आज के समय में सोशल मीडिया के जरिए सभी लोग अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि आज सभी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।आज हम आपको इंस्टाग्राम पर ग्रोथ करने अपने बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने और अपने इंस्टाग्राम पेज से लीड जनरेट करने के बारे में बताने वाले हैं। इसके लिए आपको अपना इंस्टाग्राम पेज में ऑडियंस चाहिए जिससे लीड जनरेट हो सके। इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत सारे पेज हैं जो बिजनेस पर चलाते हैं और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ले जाते हैं और लीड जनरेट करते हैं जिससे उनका बिजनेस मे बहुत अच्छी सेल्स जनरेट होती है। आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसमें बताई गई सभी टिप्स को फॉलो करें जिससे आप अपने इंस्टाग्राम में ग्रो कर सकते हैं।

First Tip । क्रिएटर अकाउंट

सबसे पहला काम आपको अपने बिजनेस अकाउंट को बदलकर उसे क्रिएटर अकाउंट में स्विच कर देना है। यह जानने में आपको काफी आश्चर्य होगा कि क्रिएटर अकाउंट क्रिएटर के लिए होता है ना कि बिजनेस के लिए। हम आपको सुझाव देते हैं कि आप अपना अकाउंट क्रिएट अकाउंट में बदलिए हमने रिसर्च और एनालाइज करके पता लगाया है कि इंस्टाग्राम इस समय क्रिएटर अकाउंट को ज्यादा प्रायोरिटी दे रहा है जिससे सभी प्रकार की ट्रेन और नई चीजें महक क्रिएटर अकाउंट को दे रहा है। क्रिएटर अकाउंट होने का एक फायदा यह भी है कि इसमें सभी ट्रेंडिंग म्यूजिक और ट्रेनिंग चीजें मिल जाती है जो कि बिजनेस अकाउंट में देखने नहीं मिलती है। यह फायदा हमारे बिजनेस में उठाने के लिए हमें बिजनेस अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में बदलना है।

Second Tip । प्रोडक्ट को सही तरीके से दिखाना

दूसरी ट्रिक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप अपने प्रोडक्ट को सही तरीके से शो मतलब दिखाए या लोगों के सामने प्रस्तुत करें। अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट को सेल करने के लिए डालते हैं और कोई भी पिक्चर उठा कर डाल देते हैं और यह नोटिस नहीं करते कि उसकी पिक्चर क्वालिटी कैसी है, बैकग्राउंड कैसा है। अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट को बताते हैं तो यह चीज आपके लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट करती है कि आपका प्रोडक्ट कितना अट्रैक्टिव हैं। अगर आपके दिखाए गए प्रोडक्ट अट्रैक्टिव है तो लोग उसे काफी पसंद करते हैं और आपको वहां से ट्रैफिक मिलता है।

Third Tip। इंस्टाग्राम पर वीडियो/रील्स बनाएं

आज के समय में हर कोई रील्स की बात कर रहा है क्रिएटर रील्स बना रहे हैं। यूट्यूब ने भी शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर काम करना चालू कर दिया है। तो आप देख रहे हैं कि आज के समय में शार्ट वीडियो की डिमांड कितनी ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन आपको इसकी सबसे अच्छी बात तो पता ही नहीं है कि आप जितना ज्यादा रील्स क्रिएट करोगे और उसमें अपने प्रोडक्ट को अच्छे तरीके से दिखाओगे तो उतनी ही ज्यादा आपकी सेल्स जनरेट होगी। इसका मतलब है कि ज्यादातर लोग रील्स पर देख रहे हैं और जहां ज्यादा लोग होते हैं वहीं पर सही तरीके से मार्केटिंग होती है। तो इसका मतलब है कि आप रोज नए नए रिल्स बनाना चालू कर दें और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना चालू कर दे। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान आपको क्वालिटी कंटेंट बनाने पर रखना है।

Fourth Tip। ट्रेंडिंग रील्स पर काम करें

आप इंस्टाग्राम पर रील्स तो बना रहे हो लेकिन सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है कि आप ट्रेंडिंग रील्स पर कैसे काम करें। अगर आप ट्रेंडिंग रील्स बनाने के लिए ट्रेंडिंग सोंग (गाने) का उपयोग करते हैं तो आपके रील्स बहुत ही जल्दी वायरल हो जाती है। अगर आपके द्वारा बनाई गई रियल वायरल हो जाती है तो इससे बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक मिलता है और यह आपको इंस्टाग्राम पर गुरु होने में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। अगर आपको ट्रेंडिंग सोंग के बारे में पता करना है तो आप किसी सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं और वह ट्रेंडिंग (वायरल) रील्स बनाते हैं इससे आप भी उन्हीं के जैसे ट्रेंडिंग सोंग का इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छी रील्स बना सकते हैं। आप खुद भी ऐसे सॉन्ग की तलाश करें जिस पर 5 से 10 हजार रील्स बन चुके हैं और आप भी उनका जरूर इस्तेमाल करें। यहां पर सबसे इंपोर्टेंट बात है कि आप जितना जल्दी ट्रेंडिंग रील्स पर काम करोगे उतना जल्दी वायरल होने के चांस होते हैं। ध्यान रखें ट्रेंड समय के साथ बदलते जाते हैं।

Fifth Tip। रील्स में Hashtags ज़रुर लगाएं

बात करें इंस्टाग्राम जिसमें hastag लगाने की। बहुत सारे लोग सोचते हैं कि रील्स में हेस्टेग काम नहीं करता है। ऐसा बिल्कुल नहीं है Hastag बहुत ही जल्दी काम करता है। अगर आप ट्रेंडिंग और ट्रेंडिंग सोंग से जुड़े Hastag जो कि लोग सर्च करते हैं ऐसे हेस्टेग का आप उपयोग करते हैं तो यह आपको बहुत ही जल्दी वायरल कर देते हैं। आप इनका रील्स बनाते समय जरूर उपयोग करें।

Last Tip। इंस्टाग्राम स्टोरी

अब बात करते हैं सबसे सेल्स लाने वाले तरीके की। इंस्टाग्राम स्टोरी से सबसे ज्यादा लेट मिलती है। क्योंकि कभी-कभी आपकी फीड(Instagram Feed) आपके सभी फॉलो तक नहीं पहुंच पाती है। लेकिन अगर आप 3-4 घंटे या एक फिक्स अंतराल में स्टोरी डालते हैं तो आपके फॉलोअर्स उसे जरूर देखेंगे और अगर उन्हें कोई प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपको मैसेज करके जरूर पूछेंगे। इससे आपके पास सेल्स के साथ-साथ इंक्वायरी भी आती है इससे आपको पता चलता है कि आपके फॉलोअर्स किस चीज में इंटरेस्टेड है। इंस्टाग्राम स्टोरी को बहुत ही ज्यादा इंगेज बनानी है उसमें पोस्ट डालें और क्वीज जैसे जरूर डालें जिससे लोग इंगेज हो सके। आपको स्टोरी जरूर लगानी है और हो सके तो 4-5 स्टोरी रोज डालें यह आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट देगी।

Finally

आज के समय में सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं जिसमें इंस्टाग्राम में बहुत ही अच्छा सोशल मीडिया सोर्स है। जिससे आप अपने ब्रांड और बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। आशा करते हैं आप हमारे सभी बताएं गए सभी टिप्स को फॉलो और अप्लाई करेंगे। जिससे आपके इंस्टाग्राम पेज को ग्रो होने में काफी मदद मिलेगी। कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *