यूपीआई के आसान उपयोग। यूपीआई लाइट और यूपीआई 123 पे
भारत में वर्ष 2016 से यूपीआई के लॉन्च होने से कैशलेस ट्रांजैक्शन में काफी बढ़ोतरी हुई है। यूपीआई का लॉन्च होना व्यवसाय और साधारण व्यक्तियों के जीवन पर काफी बदलाव लाया है। समय-समय पर यूपीआई में नई तकनीकों जैसे यूपीआई लाइट और यूपीआई 123 पे जैसी तकनीकों के जुड़ने से यह आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है। आज हम आपको इन्हीं तकनीक के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Contents
UPI Lite क्या है
भारत में यूपीआई के जरिए प्रतिदिन लाखों-करोड़ों ट्रांजैक्शन होते हैं। इस व्यवस्था प्रणाली को बेहतर और आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूपीआई लाइट को लांच किया है। यूपीआई लाइट बीएफ में एक डिजिटल वॉलेट के रूप में काम करेगा। यूपीआई लाइट के जरिए किसी दूसरे व्यक्ति जो यूपीआई का उपयोग करता है उसको पैसे भेजे जा सकते हैं। इसके लिए यूपीआई पिन की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। इसके तहत यूपीआई से इस वॉलेट में पैसे डालने पड़ेंगे जिसका उपयोग ऑफलाइन भी कर सकेंगे। इस तरह यहां डिजिटल भुगतान को सरल, तेज और सुरक्षित बना देगा।
UPI Lite कैसे काम करता है
जानते हैं कैसे यूपी लाइट काम करता है। सबसे पहले कोई भी यूपीआई एप(जैसे-BHIM) डाउनलोड करें। फिर उसमें यूपीआई लाइट को सक्षम करें। जिसके पश्चात में अपने बैंक खाते से यूपीआई के जरिए आवश्यकतानुसार फंड जोड़े।
जब भी आपको यूपीआई के जरिए रुपए भेजना हो तो सबसे पहले यूपीआई एप में जाएं। जिसके बाद यूपीआई लाइट के जरिए 1.क्यूआर कोड स्कैन करके 2. यूपीआई आईडी दर्ज करके या 3. यूपीआई नंबर डालकर करके पैसे भेज सकते हैं।
UPI Lite के फायदे
- यूपीआई लाइट के जरिए एक बार में अधिकतम 200 रुपए का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
- इस डिजिटल वॉलेट में अधिकतम ₹2000 रख सकते हैं।
- इसमें यूपीआई पिन का उपयोग नहीं करना पड़ता है।
- यूपीआई लाइट के जरिए छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन को बहुत ही आसानी से किया जा सकेगा।
- छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को कम रुपए ट्रांजैक्शन करने में यह बहुत ही उपयोगी साबित है।
- UPI Lite की सबसे विशेष बात यह है कि इस तरीके से किए गए ट्रांजैक्शन को अपनी बैंक पासबुक और स्टेटमेंट में नहीं गिना जाएगा।
- इस सुविधा के उपयोग से बैंक को अपने आईडी सिस्टम पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा जिसके कारण डिजिटल पेमेंट की सुविधा में मदद करेगा।
UPI 123 PAY की जानकारी
यूपीआई को पूरे भारत आसान बनाने के लिए RBI और NPCI लगातार काम कर रही है। जिसके चलते आरबीआई ने यूपीआई 123 पे की सुविधा लॉन्च की है। इसके चलते देश में 40 करोड से अधिक फीचर फोन (कीपैड मोबाइल) उपयोगकर्ता को बहुत फायदा मिलेगा। यूपीआई की सुविधा ऑफलाइन उपयोगकर्ता जो डिजिटल पेमेंट के साधनों से वंचित है उनके लिए फीचर फोन आधारित पेमेंट सुविधा लॉन्च की है। इसके लिए server-side कॉमन लाइब्रेरी बनाई गई है जिसके अंतर्गत फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को शामिल किया गया है।
फीचर फोन आधारित इस पेमेंट सुविधा का लाभ यह है कि इसके जरिए पेमेंट ट्रांजैक्शन के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी पर कोई निर्भरता नहीं रहेगी। यह सुविधा कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। इसके जरिए फीचर फोन उपयोगकर्ता और स्मार्टफोन उपयोगकर्ता दोनों को अपने स्वयं के उपकरणों पर आसानी से डिजिटल पेमेंट का लाभ उठा सकते हैं।
UPI 123 PAY कैसे उपयोग करें
यूपीआई 123पे का उपयोग करना काफी आसान है। फीचर फोन में यूपीआई 123 का उपयोग 3 चरणों में बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।
- कॉल करो
- चुनाव करो
- भुगतान करो
किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए अपने फीचर फोन से
- सबसे पहले IBR नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 में किसी एक पर कॉल करें।
- फिर उसमें बताए गए विकल्प जैसे मनी ट्रांसफर, LPG गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, EMI रिपेमेंट, बैलेंस चेक इत्यादि में से किसी एक विकल्प को चुनें।
- इसके पश्चात किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर या सुविधा के नंबर का चयन करें।
- इसके पश्चात उस राशि का चयन करें जितना भेजना चाहते हैं।
- फिर यूपीआई पिन दर्ज करें।
इस तरह फीचर फोन के जरिए साधारण व्यक्ति भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
FAQ
Q.यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
Ans:यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले अपने बैंक खाते को मोबाइल नंबर से जोड़ें। उसके बाद अपने डेबिट कार्ड की डिटेल से अपना यूपीआई आईडी बनाएं और अपना यूपीआई पिन सेट करें।
Q.क्या यूपीआई सुरक्षित है ?
Ans:यूपीआई पूरी तरह से सुरक्षित है इसे एनपीसीआई चलाती है जो की पूरी तरह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तहत सुरक्षित है।
Q.मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट कैसे किया जाता है?
Ans:मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन में यूपीआई ऐप के जरिए और फीचर फोन में यूपीआई 123 पे के जरिए किया जा सकता है।