shark amit jain cardekho insurance biography

Amit Jain Shark Biography । अमित जैन शार्क टैंक

अमित जैन जयपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली मैं पढ़ाई की है। उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री 1999 में पूरी की जिसके बाद TCS कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के जो मिली जिसको 1 साल करने के बाद उन्होंने इस चौक को छोड़ दिया। फिर नहीं कंपनी TRILOGY में सीनियर एसोसिएट, डिलीवरी मैनेजर और मैनेजर के पद पर काम किया। इस जॉब पर उन्होंने 6 साल काम किया। फिर पारिवारिक कारणों से उन्हें जॉब छोड़ कर वापस अपने शहर लौटना पड़ा।

वर्ष 2006 में उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय को छोड़कर उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी जिसका नाम GIRNAR SOFT रखा वह खोली। सबसे पहले वह पुरानी कारें खरीदने और बेचने से जुड़े सभी प्रकार के काम करते थे। फिर धीरे-धीरे इंटरनेट के कारण उनके बिजनेस में काफी बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2008 में अमित जैन और उनके भाई ने मिलकर का CarDekho कंपनी की शुरुआत की। शुरुआत में यह कंपनी पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने के लिए पॉपुलर हुई। कुछ ही सालों में इंटरनेट के कारण इस कंपनी ने बहुत ही ज्यादा सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने Bike Dekho, Price Dekho, Mobile Dekho जैसे स्टार्टअप की शुरुआत की।अमित जैन की नेटवर्थ 3000 करोड़ है जो CarDekho कंपनी ने मालिक होने का कारण है।

Car Dekho कंपनी ने मोबाइल एप्स भी लॉन्च किया है जिस पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। आज कार्ड देखो के पास उनका खुद का इष्ट और भी उपलब्ध है जिसमें ऑटोमोबाइल एसेसरीज जैसे फ्लोर बैंक सीट कवर एलॉय व्हील कार परफ्यूम स्क्रैच रिमूवर जैसे कई सामान मिलते हैं। आज के समय में CarDekho, Price Dekho के साथ मिलकर नई कार खरीदने पर लोन भी उपलब्ध करवाती है। आज के समय में कार देखो ई-कॉमर्स मार्केट का सबसे पसंदीदा जगह है। CarDekho की वेल्यु 1.2 बिलियन डॉलर है।

cardekho amit jain rajasthan

अमित जैन शार्क टैंक के सीजन 2 में सार्क के रूप में लिखने वाले हैं। अमित जैन ने अपने बिजनेस में जीरो से शुरू करके एक ब्रांड बनाया है। इसलिए वह काफी पॉपुलर एंटरप्रेन्योर है। शार्क टैंक के दूसरे सीजन में वह अशनीर ग्रोवर की जगह पर लिखने वाले हैं। बात करें शर्क टैंक सीजन 2 की तो उसमें सभी सार्क सीजन 1 वाले ही है केवल अशनीर ग्रोवर नहीं रहने वाले जिनकी जगह अमित जैन दिखेंगे।

शर्क टैंक सीजन 2 के जज के बारे में बात करें तो सबसे पहले अनुपम मित्तल जो shaadi.com फाउंडर और सीईओ है। दूसरे नंबर पर अमन गुप्ता जो boat कंपनी के Co-founder और सीएमओ है। तीसरे सार्क नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल कंपनी की Executive Director है। अगली सार्क विनीता सिंह जो Sugar Cosmetic कंपनी की Co-founder और CEO हैं। अगले शार्क है पियूष बंसल जो Lenscart कंपनी के फाउंडर और सीईओ है। ग़ज़ल अलख जो mamaeart की Founder और CEO है। नये शार्क अमित जैन जो कि CarDekho Group और Insurance Dekho के Co-founder और CEO है।

शार्क टैंक 2 में कुल मिलाकर 6 जज होने वाले हैं। यह सभी जज मिलकर शार्क टैंक में आने वाले प्रतिभागियों को उनके नये स्टार्टअप में मदद करते हैं। साथ ही शार्क टैंक के दूसरे सीजन में राहुल दुआ होस्ट करने वाले हैं जो इसमें हंसी का तड़का लेकर आएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *