Andrew Tate Biography in Hindi | एंड्रयू टेट बायोग्राफी
Who is Andrew Tate, What is Andrew Tate for Living, How Andrew Tate make so much Money, Story of Tate Brother, Andrew Tate Internet Mafia, Alpha male max. एंड्रयू टेट कौन है, एंड्रयू टेट जीने के लिए क्या करता है, एंड्रयू टेट के पास इतना पैसा कहां से आया? आज हम आपको एंड्रयू टेट बायोग्राफी, एंड्रयू टेट एज, एंड्रयू टेट पेरेंट्स, एंड्रयू टेट बिजनेस, एंड्रयू टेट नेट वर्थ के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।
Contents
- 1 कौन है एंड्रयू टेट । Who is Andrew Tate
- 2 एंड्रयू टेट पैरेंट्स। Andrew Tate Parents
- 3 एंड्रयू टेट का परिवार। Andrew Tate Family
- 4 Andrew Tate Kikboxing Career
- 5 Andrew Tate YouTube
- 6 Andrew Tate Car Collection
- 7 Andrew Tate Business
- 8 Andrew Tate Course
- 9 Triston Tate | Andrew Tate Brother
- 10 Aisen Ross’s Live Stream
- 11 Intersting Fact
कौन है एंड्रयू टेट । Who is Andrew Tate
एंड्रयू टेट इंटरनेट पर कॉन्ट्रोवर्सी में देखा जा सकता है। एंड्रयू टेट इंटरनेट पर्सनालिटी, फार्मर किकबॉक्सर, बिजनेस मेन है। एंड्र्यू टेट को ‘4 टाइम किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन’, ‘मल्टी मिलेनियर एंड्रयू टेट’, ‘ओन्ली गाय इन द वर्ल्ड विद कॉपर कलर बुगाटी कार’ नाम से पॉपुलर है।
एंड्रयू टेट पैरेंट्स। Andrew Tate Parents
एंड्रयू टेट के पिता का नाम एमरी टेट जुनियर है। एमरी टेट युएस एयर फोर्स में रहे। फिर शतरंज खिलाड़ी के नाम से पॉपुलर हुए। एमरी टेट ने पांच बार ‘यूनाइटेड स्टेट्स आर्म्ड फोर्सेज चैंपियनशिप’ जीती और 6 बार ‘इंडियाना स्टेट चैंपियनशिप’ में जीत हासिल की। एंड्रयू टेट की मां एक केटरिंग असिस्टेंट का काम कर चुकी है। एंड्रयू टेट के परिवार में वह सबसे बड़े लड़के हैं। इनके एक भाई ट्रिस्टन टेट और जेने टेट हैं।
एंड्रयू टेट का परिवार। Andrew Tate Family
- एंड्रयू टेट के पिता एक रिटायर्ड अफ्रीकन अमेरिकन रेसलर थे। वह अपने रिटायरमेंट के बाद चैस प्रोफेशनली खेलते थे घर चलाने के लिए।
- एंड्रयू टेट के भाई ट्रिस्टन टेट एक फॉर्मर ब्रिटिश अमेरिकन किकबॉक्सर, बिजनेसमैन और टीवी पर्सनैलिटी हैं।
- एंड्रयू टेट की बहन जेनी टेट, यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में एक प्रोफेशनल वकील है।
- एंड्रयू टेट की मां एक कैटरिंग असिस्टेंट हैं।
Andrew Tate Kikboxing Career
अपने पिता से एंड्रयू टेट ने चेस खेलना सिखा और बहुत ही कम उम्र मे वह मुकाम हासिल कर लिया जो बड़े-बड़े शतरंज खिलाड़ी चाहते थे। एंड्रयू टेट ने कम उम्र में ही इंडियाना स्टेट चैंपियनशिप जीत ली थी। जब एंड्रयू टेट छोटे थे तो उनके माता-पिता में परिवार की आर्थिक तंगी के कारण तलाक हो गया। इस कारण उनकी मां के साथ इंग्लैंड जाना पड़ा। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें पास के बाजारों में मछलियों के बक्से ले काम किया। 2005 से टेट ने किकबॉक्सिंग और मार्शल आर्ट्स सिखना शुरू कर दिया। 2008 में एंड्रयू टेट ने प्रोफेशनल किक बॉक्सिंग कैरियर की शुरुआत की और अप्रैल 2009 में डर्बी में आयोजित इंटरनेशनल स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन(ISKA) में फुल कांटेक्ट क्रूजरवेट चैंपियनशिप हासिल की। फिर दुसरी बार 2013 में ISKA वर्ल्ड चैंपियन का अवार्ड जीता। जब एंड्रयू टेट और उनके भाई को लगा कि वह किक बॉक्सिंग से ज्यादा संपत्ति नहीं कमा पा रहे हैं तो 2015 के दिनों में किक बॉक्सिंग से रिटायर हो गए।
एंड्रयू टेट ने क्रूजरवेट और सुपर क्रूजरवेट डिवीजन दोनों मे भाग ले चुके हैं। एंड्रयू को 3 बार iska world champion और infusion champion होने के लिए जाना जाता है।
Andrew Tate YouTube
वर्ष 2018 में एंड्रयू टेट ने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया और पहला वीडियो अपलोड किया। जिसमें पहले विडियो में अपने भाई के साथ उन्होंने हथियार नियन्त्रण और वकालत के खिलाफ अधिक कानून पारित करने की चर्चा की। दूसरा वीडियो Tate on Women Episode Number 2 उन्होंने अपलोड किया। एंड्रयू टेट के यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे विडियो पापुलर है। जिनमें से कुछ Your Mom’s House Podcast पर उनकी चर्चा है। यह वीडियो अपलोड होने के 5 महीनों के भीतर ही 2.5 मिलियन व्यूज पार कर गया। इनके चैनल पर साइकोलॉजीस्ट (मनोवैज्ञानिक) के साथ बातचीत के वीडियो भी उपलब्ध है।
एंड्रयू टेट के यूट्यूब चैनल TateSpeech और TATE CONFIDENTIAL हैं। जहां पर एंड्रयू टेट और ट्रिस्टन टेट के साथ लाइफस्टाइल ब्लॉग और पॉडकास्ट अपलोड करते हैं।
Andrew Tate Car Collection
एंड्रयू टेट उन सेलिब्रिटी में फेमस है जिन्हें लग्जरी कार और जिंदगी पसंद है। वह सोशल मीडिया अकाउंट पर लग्जरी कार और लक के बारे में दिखाते हैं। एंड्रयू टेट कार कलेक्शन में
उनके पास एक Lamborghini Aventador EWO RWD Spyder है। जिसकी कीमत 287,000 डॉलर है।
एक Aston Martin DBS है जिसकी कीमत 316,00 डॉलर है।
एक Porsche 922 भी है जिसकी कीमत 114,000 डॉलर है।
Ferrari 812 Superfast उनके पास एक और शानदार कार है जिसकी कीमत 388,000 डॉलर से भी अधिक है।
एंड्रयू टेट के पास सबसे महंगी कार Bugati Chiron Pur Sport है जिसकी कीमत करीब 4 मिलियन डॉलर है।
Andrew Tate Business
एंड्रयू टेट ने किक बॉक्सर के रूप में अपने पेशेवर कैरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कुछ यूरोपीय कंपनियों के माध्यम से पैसा कमाया है। जिनमें से उन्होंने एक वेबकैम रिंग शुरुआत की जिसे उन्होंने काफी पैसा कमाया। फिर बाद में वह कसीनो बिजनेस मैं भी उतर गए और कसीनो बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा कमाया। इस तरह एंड्रयू टेट कसीनो फॉर्म से जुड़े बिजनेस, हस्टलर यूनिवर्सिटी, वेबकैम बिजनेस, ओनलीफैंस मैनेजमेंट जैसे बिजनेस से पैसा कमाते हैं।
Andrew Tate Course
वर्तमान में एंड्रयू टेट में एक कोर्स लॉन्च किया है जिसे वह HUSTLERS UNIVERSITY हस्टलर यूनिवर्सिटी कहते हैं। यह कोर्स एंड्रयू और उनके भाई ने साथ मिलकर बनाया है। एंड्रयू टेट के अनुसार यह कोर्स सैकड़ों मिलियन डॉलर का है। HUSTLERS UNIVERSITY में आधुनिक धन एकत्रित करने की रणनीतियां की गारंटी देते हैं। Guarentees to Teach Students How to Make Money with over a Dozen other Morden Wealth Creation Strategies.
एंड्रयू टेट के अनुसार जुलाई 2022 तक इस कोर्स में 80,000 से अधिक छात्रों ने इनरोलमेंट कर लिया है। इस कोर्स की लागत 49 डॉलर प्रतिमाह है। यह कोर्स पूर्ण रूप से प्रोफेशनल एक्सपर्ट द्वारा बनाया गया है।
Triston Tate | Andrew Tate Brother
ट्रिस्टन टेट, एंड्रयू टेट के छोटे भाई और उनके बिजनेस में पाटनर भी है। ट्रिस्टन टेट एक भूतपूर्व अफ्रीकन अमेरिकन किक-बॉक्सर खिलाड़ी रह चुके हैं। ट्रिस्टन टेट भी कसीनो फार्म, वेबकैम बिजनेस, हस्टलर यूनिवर्सिटी में हिस्सेदारी रखते हैं। ट्रिस्टन टेट ने Onlyfans नाम से webcam बिजनेस बनाया है।ट्रिस्टन और एंड्रयू भाईयों ने मिलकर Cobratate.com लांच किया है जिसे हस्टलर यूनिवर्सिटी भी जाना जाता है। हस्टलर यूनिवर्सिटी का कुल मूल्य 300 मिलियन डॉलर से भी अधिक है।
Aisen Ross’s Live Stream
कुछ समय पहले एंड्रयू टेट, एक पापुलर स्ट्रीमर एडन रॉस के शो में गए। जहां एंड्रयू टेट ने लाइव स्ट्रीमिंग पर “दुनिया के पहले खरबपति” (World First Trillionaire) के रूप में अपनी संपत्ति घोषित की। एंड्रयू टेट ने बताया कि उन्होंने अपना पहला एक मिलियन डॉलर 27 वर्ष की उम्र में कमाया और जब उनकी आयु 31 वर्ष की हुई तब तक उन्होंने 100 मिलियन डॉलर कमा लिए थे।
सभी जानना चाहते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में उन्होंने अपना नाम कैसे जुड़ा लिया। जबकि दुनिया के अमीर लोगों जैसे एलोन मस्क, जेब बेज़ोस, बिल गेट्स जिन्होंने रिपोर्ट और प्रमाणिकता के आधार पर अमीर लोगों की सुची में आए हैं।
Intersting Fact
- यदि आप इंटरनेट पर सक्रिय लोगों में से है तो आपने एंड्रयू टेट को एक बार अवश्य देखा होगा।
- A Person Andrew Tate who is a good looking man with a Strong Personality and Lifito die for.
- Andrew Tate ने किक बॉक्सिंग स्टार , Crypto currency Invester और Casino Chain Owner के रूप में पैसा कमाया है।
- एंड्रयू टेट की कुल संपत्ति net worth 250 मिलियन डॉलर से अधिक है।
- एंड्रयू टेट के लिए कार कलेक्शन करना एक मजाक जैसा है।
- Andrew Tate, “The Bad Boy of Internet” के नाम से जाना जाता है। जिसे बेशकीमती खर्ची और महंगी महंगी कारों का शौक है।
- सूत्रों के अनुसार एंड्रयू टेट महीने में 5 मिलियन डॉलर काम आता है जो लगभग भारतीय रुपयों में 39 करोड़ है।