best-gear-cycle-under-10000

Best Gear Bicycle Under 10000 in India

आज हम आपको बेस्ट साइकिल के बताने वाले है। जिनमे हमने बेस्ट गियर साइकिल अंडर 10000 को शामिल किया है। इनमे माउंटेन साइकिल , रोड साइकिल, और हाइब्रिड साइकल्स को शामिल किया है। इसमें हमने बेस्ट गियर, ब्रेक और सभी पार्ट्स का ध्यान रखा है।

VECTOR 91 Men’s Athens 26T 21

ECTOR 91 Men’s Athens 26T 21 एक बेस्ट माउंटेन गियर बाईसाइकिल है जिसकी कीमत 10000 से कम है। यह साइकिल 21 माइक्रो शिफ्ट गियर्स के साथ आती है। इसमें आगे पेडल के पास तीन प्लेट लगी होती है और पीछे वाले टायर में सात प्लेट लगी आती है। इस साइकिल में V TYPE ब्रेक लगे हुए है। यह पूरी स्टील मटेरियल से बनी हुई कम वजन वाली साइकिल है। यह साइकिल ऑफ रोड और ऑनरोड दोनों में चलंने में बहुत ही शानदार है। यह साइकिल 100 kg तक का वजन उठा सकती है।

  • Type – Mountain Bicycle
  • Body Material – Steel
  • Wheel Size – 26 इंच
  • Frame Size – ‎18.5 Inches
  • Gear – 21 Speed Micro shift Gears
  • Tyres: 26″ x 1.95″ Nylon tyres
  • Handle Bar- Raised Handlebar
  • Front Brake & Rear Break- Power Break
  • Alloy rims
  • वज़न – 16 kg 500 g
  • Style – Mountain Bicycle
  • निर्माता- Vector 91
  • Color Avaiable – ‎Black & Grey

HERO RANGER DTB-VX 26T 6

हीरो रेंजर DTB-VX 26T 6 एक बहुत ही शानदार माउंटेन बाइक है। यह 6 माइक्रो स्पीड गियर्स के साथ आती है। इसमें 26 इंच. फ़्रेम का साइज़ और 19.7 इंच. के टायर के साइज होते है। यह साइकिल में V TYPE के ब्रेक सिस्टम लगा हुआ है। यह साइकिल लम्बे लोगो के बेस्ट साइकिल है। यह साइकिल भी ऑफरोड और ऑनरोड दोनों में चलंने में बहुत ही शानदार है। यह साइकिल 100 kg तक का वजन उठा सकती है। यह पूर्णरूप से एक इंडियन साइकिल ब्रांड है।

  • Type – Mountain Bicycle
  • Body Material – Steel
  • Wheel Size – 26 इंच
  • Frame Size – ‎19.7 Inches
  • Gear – 6 Micro Speed Gears
  • Handle Bar- Raised Handlebar
  • Front Brake & Rear Break- Power Break
  • Alloy rims
  • वज़न – 24 kg 200 g
  • Style – Mountain Bicycle
  • निर्माता- Hero
  • Color Avaiable – ‎Black & Green

Mach City Ibike 7 Speed 26

Mach सिटी Ibike साइकिल 7 सिस्टम गियर में आती है। यह साइकिल ब्लैक रंग में आती है। 15 kg वजन के साथ यह बहुत ही हल्की गियर वाली साइकिल है। यह स्टील फ़्रेम में बनी हुई साइकिल है। यह साइकिल 80 kg तक का वजन उठा सकती है।

  • Type – City Bike
  • Body Material – Steel
  • Wheel Size – 26 इंच
  • Frame Size – ‎18 Inches
  • Gear – 7 Speed Gears
  • Handle Bar- Raised Handlebar
  • Front & Rear Break- Power Break
  • Alloy rims
  • वज़न – 15 kg
  • निर्माता- Amardeep Cycle
  • Color Avaiable – ‎Only Black

Firefox Bikes Dart 26T 

फायरफॉक्स की ‎तरफ से आने वाली यह एक Mountain Bike और Commuting Bike है। जिसमे 21 गियर्स आते है। जिसमे आगे तीन प्लेट और टायर में सात प्लेट का संयोजन होता है। साथ ही इसमें दोनों टायर्स में V TYPE के हाइब्रिड पावर ब्रेक आते है। यह साइकिल 100 kg तक का वजन उठा सकती है। यह एक वैल्यू फॉर मनी साइकिल है।

  • Type – Mountain Bicycle
  • Body Material – Steel
  • Wheel Size – 26 इंच
  • Frame Size – ‎18 Inches
  • Gear – 21 Speed Micro shift Gears
  • Handle Bar- Raised Handlebar
  • Front & Rear Break- Power Break
  • Alloy rims
  • वज़न – 18 kg 500 g
  • निर्माता- Firefox Bikes
  • Color Avaiable – ‎Black & Green

KROSS BOLT 28T

KROSS BOLT 28T एक अच्छी माउंटेन साइकिल है। जो लम्बी राइडिंग की बेस्ट साइकिल है। जिसमे फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बेक में पावर ब्रेक लगे हुए है। इस साइकिल में भी 21 स्पीड गियर आते है। जिसमे आगे और पीछे की प्लेट पर क्रमश: तीन और सात शिफ्ट लगी हुई होती है। यह साइकिल 100 kg तक का वजन उठा सकती है। यह साइकिल बिलकुल हाइब्रिड साइकिल की तरह है। यह साइकिल भी वैल्यू फॉर मनी साइकिल है।

  • Type – Mountain Bicycle
  • Body Material – Steel
  • Wheel Size – 28 इंच
  • Frame Size – ‎18 Inches
  • Gear – 21 Speed Gears
  • Handle Bar- Raised Handlebar
  • Front Brake – DISK BREAK
  • Rear Break- Power Break
  • वज़न – 20 kg 300 g
  • Style – Mountain Bicycle
  • निर्माता- Kross
  • Color Avaiable – ‎Black

FAQ

साइकिल और उसके पार्ट्स से जुड़े हुए सभी सवालो को हमने जवाब सहित बताया है। आप इनको पढ़कर साइकिल खरीदने से जुड़े सभी जानकारी दी हुई है।

गियर साइकिल कितने प्रकार की आती है ?

Ans: गियर साइकिल तीन प्रकार की आती है। ये तीन टाइप माउंटेन साइकिल, हाइब्रिड साइकिल, रोड साइकिल है।

साइकिल ब्रेक कितने टाइप के होते है ?

Ans : साइकिल ब्रेक तीन टाइप के होते है। पहले कैलिपर ब्रेक, दूसरे डिस्क ब्रेक, और तीसरे पावर ब्रेक होते है।

गियर साइकिल के टायर कितने साइज के होते है ?

Ans: गियर साइकिल के टायर की साइज 26″, 27.5″,29″ inch होती है|

लम्बी राइडिंग के लिए कोनसी साइकिल बेस्ट होती है ?

Ans: लम्बी राइडिंग के लिए हाइब्रिड और रोड साइकिल बेस्ट होती है। माउंटेन साइकिल कभी भी लॉन्ग राइड में अच्छी नहीं होती है।

ऑफरोड के लिए कोनसी साइकिल बेस्ट होती है ?

Ans: ऑफरोड के लिए माउंटेन साइकिल बेस्ट होती है। इसके लिए माउंटेन साइकिल की बॉडी मजबूत बनाई जाती है। साथ ही माउंटेन साइकिल के टायर मोटे होते है जो ऑफरोड में चलने के लिए बनाये जाते है।

Conclusion

साइकिल को चलकर हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते है। साइकिल का प्रयोग हमारे पर्यावरण को सुरक्षित करने में बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होता है। दैनिक जीवन में साइकिल हमारे आने जाने के कामो को आसान और जल्दी करती है। सभी साइकिल अच्छी होती है लेकिन गियर वाली साइकिल को चलना आसान होता है साथ ही इसमें रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *