Imstagram पर followers कैसे बढ़ाएं Instagram followers trick

Imstagram पर followers कैसे बढ़ाएं | Instagram followers trick

Instagram एक बहुत ही पॉपुलर सोशल ऐप है। इसके जरिए हम करोड़ो लोगों से इंटरनेट से जुड़ सकते हैं। इंस्टाग्राम पर एक अच्छे खासे फॉलोअर्स का होना बहुत आवश्यक है। आज हम आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने से जुड़ी तमाम जानकारियां बताने वाले हैं।

Instagram App क्या है

इंस्टाग्राम एक सोशल नेटवर्किंग साइट (ऐप) है। इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 को हुई थी यह फेसबुक (मेटा) की सहयोगी कंपनी है। इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर किया जाते हैं। इंस्टाग्राम में Business, lifestyle, Fashion, Motivation, Advertisment, Popularity के अनेकों काम कर सकते हैं। इसके जरिए आप लाखों करोड़ों लोगों से जुड़ सकते हैं और अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं।

Instagram के Popular Features

इंस्टाग्राम के बहुत सारे फीचर्स हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर फिचर्स का यूज़ करके आप अपनी रिच अनेकों लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

  1. Instagram reels इंस्टाग्राम एक छोटा वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर लोगों द्वारा अपने बिजनेस एंटरटेनमेंट और सभी प्रकार के कार्यों से रिलेटेड वीडियो डाले जाते हैं। यह इंस्टाग्राम का सबसे पॉपुलर फीचर है।
  2. Hashtag यह इंस्टाग्राम का दूसरा पॉपुलर फिचर है। इसमें आप अपने फोटो और वीडियो से जुड़े सभी प्रकार के शब्दों को # लगाकर लिख सकते है। जिससे उस श्रेणी से जुड़े लोग आपको खोज कर आप तक पहुंच सकते हैं।
  3. Tag इंस्टाग्राम टैग के माध्यम से आप अपने पोस्ट में उन सभी लोगों को जोड़ सकते हैं जो आपके पोस्ट से संबंधित हैं।
  4. Instagram Stories इंस्टाग्राम स्टोरी एक बहुत ही आकर्षक और पॉपुलर फिचर है। इसमें आप अपने फोटो वीडियो और वेबसाइट लिंक, एनिमेशन, सॉन्ग और अनेक चीजें लगा सकते हैं। एक इंस्टाग्राम स्टोरी 24 घंटों के लिए उपलब्ध रहती है।
  5. Instagram live इस फीचर के रिया आप अपने फॉलोअर्स से लाइव के साथ चैट के माध्यम से बातचीत कर सकते हैं।
  6. Photo & Video Sharing आप अपने कार्य से जुड़े सभी प्रकार के फोटो और वीडियो को पोस्ट के रूप में डाल सकते हैं। इसके कैप्शन में पोस्ट का विवरण अवश्य लिखें यह सभी इंस्टाग्राम के नीतियों के अनुसार होनी चाहिए।
  7. Collaboration अपनी पोस्ट में वीडियो और फोटो शेयर करने के लिए दूसरे लोगों के साथ collab भी किया जाता है।

Instagram पर Grow कैसे करें

इंस्टाग्राम पर अपने काम से रिलेटेड अकाउंट बनाते हैं।आपकी केटेगरी से जुड़े फॉलोअर्स का होना बहुत जरूरी है। यह सभी फॉलोअर्स आपके पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर करते हैं जिससे आपका बिजनेस बढ़ता है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स का होना आपके कार्य को प्रभावी दिखाता है। इससे आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी इफेक्टिव और सही लगती है।

इंस्टाग्राम पर पॉपुलर(ग्रो) होने के लिए आपको कुछ चीजें शामिल करनी है

  1. Business account सबसे पहले अपने साधारण अकाउंट से बिजनेस अकाउंट में खाता बनाएं।
  2. Catagory अपने कार्य से रिलेटेड केटेगरी का चयन करें।
  3. Profile अपने प्रोफाइल विवरण में आपके काम का वर्णन करें फिर अपनी उपलब्धियां और सर्टिफिकेट का विवरण दें।
  4. Bio अपने बायो विवरण में अपने काम से जुड़ी वेबसाइट या लिंक को जरूर लगाएं।
  5. Post एक सही समय अंतराल अनुसार अपनी आकर्षक पोस्ट लगाएं। इसमें hashtags, tags भी लगाएं। जिससे आपके फॉलोअर्स जुड़े रहेंगे।
  6. Comment अपने पोस्ट में कमेंट ऑप्शन चालू रखें। जिसमें आप अपने फॉलोअर्स के कमेंट का रिप्लाई जरूर दें।
  7. Share अपनी पोस्ट में शेयर करने की मंजूरी दे। जिससे लोग आपकी पोस्ट को अन्य लोगों तक भेज सके।

Followers के फायदे

इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने के अनेकों फायदे हैं।

  • Business के लिए: अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचाने और उसे प्रभावी बनाने के लिए फॉलोअर्स का होना बहुत जरूरी है।
  • Influencer के लिए: इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर अपने काम से जुड़े चीजें और विज्ञापन का प्रचार करते हैं।
  • Marketing के लिए: इंस्टाग्राम पर आप अपने व्यवसाय का प्रचार करने के लिए इंस्टाग्राम ऐड और स्पॉन्सरशिप के तरीके अपना सकते हैं।
  • Money Earning के लिए: इंस्टाग्राम पर अनेकों प्रकार के पेज बनाकर स्पॉन्सरशिप और पेड प्रमोशन के जरिए रुपए कमाए जातें हैं।

Instagram पर followers trick

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपनी एक्टिविटी को बढ़ाएं और साथ ही अपने अकाउंट को प्रमोट करें। इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए कुछ तरीके हैं

  1. Paid Promotion इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए आप इंस्टाग्राम विज्ञापन का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आप अपनी केटेगरी से जुड़े लोगों तक अपने अकाउंट को पहुंचा सकते हैं।
  2. Influencer के माध्यम से आप अपने अकाउंट का विज्ञापन करवा सकते हैं। जिससे उनके फॉलोअर्स आपके अकाउंट तक पहुंचते हैं।
  3. अन्य तरीके fake followers बनाकर

FAQ Section

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने से जुड़े सभी प्रश्नों के बारे में बताया गया है इन्हें पढ़कर आप अपने जवाब पा सकते हैं

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने का सही तरीका क्या है?

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको नियमित कंटेंट उपलब्ध करना चाहिए और अपने अकाउंट को ग्रो करते रहना चाहिए।

इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट कैसे काम करता है?

इंस्टाग्राम का बिजनेस अकाउंट आपकी पोस्ट को लोगों तक पहुंचाने मैं बहुत कारगर साबित होता है। इससे अधिक मात्रा में लोग आपके अकाउंट तक पहुंचते हैं।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के ऐप और वेबसाइट कौनसे हैं?

आपको इस तरह के Application को नहीं बताएंगे इस तरह का एप्लीकेशन बहुत सारे लोगों का अकाउंट Hack हो जाता हैं।

Conclusion

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के अनेकों फायदे हैं। इससे लोगों में आपकी छवि उभरती है साथ ही आकर्षक व लोगों तक आपकी पहुंच बढ़ती है। सही तरीकों से पोस्ट करके अपने इंस्टाग्राम मैं ग्रौथ किया जा सकता है। आशा करते हैं आपक हमारे इस पोस्ट को पढ़कर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना में मदद मिली होगी। कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *